बीसीसीआई ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेटर्स के लिए नया बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है। जहां शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियो को टॉप ग्रेड से नीचे जगह मिली है। और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ग्रेड-ए वर्ग में जगह दी गई है।
कप्तान विराट कोहली, वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीन ही ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें ए+ वर्ग में जगह दी गई है, इन तीनो खिलाड़ियो को सालाना 7 करोड़ रूपये दिये जाएंगे।
#TeamIndia Annual Player Contracts 2018-19: Grade A + @imVkohli @ImRo45 @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/8KCxhPgxb5
— BCCI (@BCCI) March 7, 2019
धवन को कॉन्ट्रैक्ट में नीचे इसलिए जगह मिली है क्योंकि वह इस समय टेस्ट टीम का भी नियमित हिस्सा नही है। और ना ही सीमित ओवरो के मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास रहा है, इसलिए बीसीसीआई ने उनको यह झटका दिया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए पुरुस्कृत किया है और उन्होने सीधे ग्रेड-ए में छलांग लगाई है। दिल्ली के इस बल्लेबाज को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने के लिए यह बेहतरीन उपहार मिला है और वह महेंद्र सिंह धोनी के सन्यांस के बाद सीमित ओवर के खेल में अपनी नियमित जगह बनाने के लिए तैयार है।
ग्रेड-ए में जिसमें कुछ और खिलाड़ियो को रखा है उसमे एमएस धोनी, मोहम्मद शमी, आर.अश्विन, ईशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को रखा है।
#TeamIndia Annual Player Contracts 2018-19: Grade C@JadhavKedar @DineshKarthik @RayuduAmbati @im_manishpandey @Hanumavihari @imK_Ahmed13 @Wriddhipops pic.twitter.com/R7NfNhlQuI
— BCCI (@BCCI) March 7, 2019
बाए हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव, जो इस समय भारत के सीमित ओवरो के खेल में फ्रंटलाइन स्पिनर है और वह अब टेस्ट टीम का भी नियमित हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे है। वह भी अब ग्रेड बी वर्ग से सीधे ग्रेड-ए में आ गए है। मुरली विजय जो पिछले साल ग्रेड-ए में थे, उन्हे एक साथ सभी ग्रेड से बाहर कर दिया है।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ओपनर केएल राहुल को इस बार भई ग्रेड-बी में ही रखा गया है, जहां खिलाड़ियो को 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इस वर्ग में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और पेसर उमेश यादव को भी रखा है।
#TeamIndia Annual Player Contracts 2018-19: Grade B
@klrahul11 @y_umesh @yuzi_chahal @hardikpandya7 pic.twitter.com/q9BpCILGDm— BCCI (@BCCI) March 7, 2019
ग्रेड सी में रखे गए खिलाड़ियो को सालाना 1 करोड़ रूपय दिए जाएंगे, जिसमें दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद, केदार जाधव और विकेटकीपर ऋधिमान शाह को जगह मिली है।