देश में सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में गिनी जाने वाली फ्लिपकार्ट अब बीमा के क्षेत्र में प्रवेश करने जा रही है। इस काम के लिए उसने बजाज एलियान्स जनरल इंश्योरेंश के साथ हाथ मिलाया है।
फ्लिपकार्ट ने बताया है कि इसके लिए उसने जरूरी कॉर्पोरेट एजेंट लाइसेन्स भी हासिल कर लिया है।
फ्लिपकार्ट अपनी बीमा सुविधा को अपनी ‘बिग बिलियन डे सेल’ के दिन यानी 10 अक्टूबर को शुरू करेगा। इस सुविधा के तहत फ्लिपकार्ट मोबाइल सहित अन्य अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के लिए बीमा की सुविधा को उपलब्ध कराएगा।
बजाज एलियान्स के सीईओ तपन सिंघल ने बताया है कि ये दोनों कंपनियां मिलकर मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान पर काम कर रही है, जिसके तहत ग्राहक का फोन टूट जाने या चोरी हो जाने की दशा में ग्राहक बीमा पॉलिसी के अनुसार क्लेम कर सकता है।
देश में फिलहाल कुल फोन उपयोगकर्ता में से करीब 36 प्रतिशत स्मार्टफोन उपभोक्ता हैं। इनमें से बहुत बड़ी संख्या में लोग या तो अपने फोन को खराब कर लेते हैं या फिर उनका फोन चोरी हो जाता है, ग्राहकों को ऐसी स्थिति में मदद देने के लिए ही यह बीमा पॉलिसी लायी जा रही है।
कंपनी के अनुसार ये बीमा योजना ग्राहक को एक साल की अवधि के साथ मिलेगी, इसके बाद ग्राहक को इसे फिर से लेना होगा। फ्लिपकार्ट ने इस मोबाइल फोन बीमा पॉलिसी की कीमत 99 रुपये रखी है।
बीमा के क्लेम के लिए ग्राहक फ्लिपकार्ट को उसकी ऐप के जरिये, ईमेल से व फोन के द्वारा भी सूचित कर सकता है, जिसके बाद ग्राहक का संबन्धित स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट द्वारा ग्राहक के पास से ले लिया जाएगा तथा प्रक्रिया को पूरा करके ग्राहक को उचित राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।