Sun. Nov 17th, 2024
    modi in odisha

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत पंजीकृत सभी व्यापारियों को 10 लाख रुपये दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराई जाएगी। किसान क्रेडिट कार्ड योजना की तरह ही पंजीकृत व्यापारियों के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना होगी।
    प्रधानमंत्री यहां तालकटोरा स्टेडियम में व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

    मोदी ने कहा, ” हम जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड सभी व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपये दुर्घटना बीमा उपलब्घ कराएंगे।”

    उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड की तरह व्यापारियों के लिए भी क्रेडिट कार्ड योजना लाने की घोषणा की।

    प्रधानमंत्री ने कहा, “हम रजिस्टर्ड व्यापारियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना की तरह ही व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना लाएंगे।”

    उन्होंने कहा कि व्यापारियों से कहा कि उन्होंने पिछले पांच साल से उनके जीवन को आसान बनाने की कोशिश की है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद रजिस्टर्ड व्यापारियों की संख्या दोगुनी हो गई है।

    उन्होंने कहा, “आप जनता की सेवा करते हैं। मैं आप सभी व्यापारियों की मेहनत से प्रभावित हूं।”

    प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यापारी सही मायने में मौसम वैज्ञानिक होते हैं, जो आगे की सोचते हैं और आने वाले दिनों में क्या होने वाला है इसका अंदाजा उनको पहले ही हो जाता है।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में यह धारणा बन गई थी कि जो भी गलत हो रहा है उसके लिए व्यापारी ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाखारों की वजह से ही महंगाई बढ़ती है लेकिन कहा जाता है कि व्यापारियों ने महंगाई बढ़ाई है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *