बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स मे समीर वर्मा को अपने पहले मुकाबले मे हार का सामना करना पड़ा था लेकिन गुरुवार को अपने दूसरे मुकाबले मे इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को लगातार दो सेट मे मात देकर उन्होने अपने इस टूर्नामेंट को जीतने के सपने को बरकरार रखा।
विश्व बैडमिंटन मे 14वे नंबर पर रहे समीर वर्मा जिन्होने थोड़े दिन पहले अपना टाइटल डिफेंड करते हुए सैयद मोदी टूर्नामेंट जीता था और बीडब्ल्यूएफ के लिए क्वालिफाई किया था उन्होने बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच मे इंडोनेशिया के विश्व मे 10वे नंबर पर चल रहे टॉमी सुगियार्तो को 21-16 और 21-7 से मात दी, यह मुकाबला 40 मिनट तक चला था।
24 साल के समीर वर्मा अपना पहला मैच विश्व एक नंबर एक खिलाड़ी केंतो मोमोटो से हारे थे, अब वह अपने अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड के केंटाफोन वांगचारोन से शुक्रवार को भिड़ेंगे। वह अपने लगातार दो सेट मे वांगचारोन से हारे थे लेकिन उन्होने इससे पहले उनसे स्विस ओपन जीता था, लेकिन इस ही साल थाईलैंड ओपन हारे भी थे।
समीर इस टूर्नामेंट मे इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो के साथ 1-1 की बराबरी के साथ उतरे थे, लेकिन गुरुवार को खेले गए मुकाबले मे उन्होने इंडोनेशिया के इस खिलाड़ी को एक आसान हार दी।
समीर वर्मा पहले सेट मे 1-3 और 5-6 से पीछे चल रहे थे लेकिन थोड़ी देर बाद खेल मे नियंत्रण बनाते हुए उन्होने चार अंको की बढ़त बनायी और 11-7 से मैच मे आगे बढ़ गए। उसके बाद सुगियार्तो ने अच्छा खेल दिखाया और समीर से बस एक अंक पिछे थे और 16-17 पर मैच को ले आए लेकिन, उसके बाद समीर ने चार अंक और हासिल करके अपने नाम पहला सेट कर लिया।
दूसरे सेट मे भी सुगियार्तो ने अच्छी शुरुआत की और 5-3 से बढ़त बना ली, लेकिन पहले सेट के जैसा प्रयास दोहराते हुए समीर मैच को जल्द ही 7-6 पर ले आए औऱ उसके थोड़ी देर बाद 16-6 से बढ़त बना ली औऱ फिर पांच प्वाइंट और हासिल करके दूसरा सेट भी अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट मे उन्होने सुगियार्तो को 21-7 से मात दी।