भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने लगातार दूसरी बार बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के फाइनल में जगह बनायी हैं। इससे पहले पिछले संस्करण दुबई में खेले गए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में वह उपविजेता रही थी। शनिवार को अपने सेमीफाइनल मैच में उन्होनें थाइलैंड की रतचानोक इंतनोन को 21-16, 25-23 से मात देकर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के फाइनल में जगह बना ली है। सिंधु अब फाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा से भिड़ेंगी। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के पिछले संस्करण में नोजोमी ओकुहारा ने पीवी सिंधु को मात दी थी।
सिंधु अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नही हारी जिसमें उन्होने इससे पहले ग्रुप गेम में तीनो मैच जीते थे जिसकी वजह से वह सेमीफाइनल में पहुंची थी। इस पहले 23 वर्षीय पीवी सिंधु का रतचानोक इंतनोन के साथ 3-4 से आमना- सामना का मुकाबला था, औऱ सिंधु ने यह मैच जीतकर 4-4 से जीत की बराबरी कर ली है।
इस सेमीफाइनल मैच में सिंधु ने पहला सेट 21-16 से जीता था, लेकिन दूसरा सेट बहुत रोमांचक हुआ। दूसरे सेट में सिंधु और इंतनोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन थोड़ी देर बाद सिंधु ने खेल में नियंत्रण बनाते हुए में 10-7 से बढ़त बना ली। भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी ने ब्रेक से पहले दो अंक गवा दिए थे और फिर उनका स्कोर 11-9 पर आ गया था, लेकिन इंतनोन भी इस मैच में गलतिया नही करना चाहती थी और उन्होनें जल्दी से इस अंतर को कम करना शुरु किया, और एक समय दोनो 18-18 के स्कोर पर थे, इसके बाद दोनो खिलाड़ियो ने मैच जीतने के लिए बहुत प्रयास किया, जिसमे थोड़ी देर बाद स्कोर फिर 21-21 की बराबरी पर आ गया, उसके बाद इंतनोन ने अपनी गलतियों से आखिरी में मैच को गंवा दिया औऱ सिंधु ने दूसरा सेट 25-23 से जीत लिया।
वही पुरुष एकल वर्ग में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा को अपने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन के शी युकी से 21-12, 20-22, 17-21 से हार मिली। पहले सेट अपने नाम करने के बाद वह दूसरे सेट के आखिरी कुछ मिनट में खेल में असहज नजर आए जहां वह दूसरा सेट बहुत करीब आकर हार गए। समीर वर्मा किदांबी श्रीकांत के बाद दूसरे ऐसे पुरुष बैडिमिंटन खिलाड़ी है जिन्होने इस टूर्नामेंट के लिए पहली बार क्वालिफाई किया था।