Sat. Jan 11th, 2025
    बीजेपी ,गुजरात मॉडल

    गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। लेकिन इस बीच सियासत के बीच बयानबाजी भी लगातार जारी है। इस बयानबाजी जंग में अब गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता ने गुजरात मॉडल पर सवाल खड़े कर दिए है।

    भारतीय जनता पार्टी के मुखिया रहे सुरेश मेहता ने चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर अपना आंकलन रखा है। उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर पहले चरण की वोटिंग हो रही है उनपर कांग्रेस की स्थिति बीजेपी से मजबूत है।

    एक तरफ सुरेश मेहता ने कांग्रेस की मजबूत स्थिति का दावा किया है तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि मोदी ने भाजपा पार्टी को अपने सामने बेचारी वाले स्थति में लाकर खड़ा कर दिया है।

    गुजरात मॉडल को बताया भ्रम

    एक तरफ बीजेपी भले ही पुरे देश में गुजरात मॉडल का उदाहरण देती हो, लेकिन उनकी पार्टी के लोगो को ही गुजरातर में विकास का पहिया दौड़ता नजर नहीं आता है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता सुरेश मेहता जो गुजरात में बीजेपी पार्टी के मुखिया रह चुके है, उन्हें विकास मॉडल नहीं दीखता है। उन्होंने गुजरात मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि यह केवल भ्रम है।

    बता दे कि सुरेश मेहता 1995 से 1996 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। उसके बाद उन्होंने 2007 में केशु भाई पटेल की पार्टी गुजरात परिवर्तन का दामन थाम लिया।