Mon. Dec 23rd, 2024
    बीजेपी जादूगरों से प्रचार करवाएगी

    गुजरात का यह चुनाव बीजेपी हर हाल में जीतना चाहती हैं, इसलिए वो इंसान और भगवान के बाद अब जादूगरों के सहारे चुनाव में उतरने को तैयार हैं। जी हां बीजेपी जहां एक तरफ तमाम दलित नेताओं तथा पाटीदारों वह ओबीसी नेताओं के मदद से यह चुनाव जितना चाहती हैं, तो वहीं पार्टी का हर नेता तमाम मंदिरों के दर्शन कर के जनता से जुड़ना चाहते हैं।

    इतना तक तो ठीक था क्यूंकि गुजरात में इंसान और भगवान की राजनीती आजकल हर पार्टी कर रही हैं, लेकिन बीजेपी ने एक कदम आगे बढ़कर जादूगरों का सहरा भी इस चुनाव को जीतने के लिए ले लिया हैं। बात सुनने में अजीब जरूर हैं लेकिन एकदम सच हैं। खबर हैं कि भाजपा नागपुर के 50 जादूगरों से अपने समर्थन में प्रचार कराएगी। इतना ही नहीं समाचार तो यहां तक हैं कि पीएम, सीएम, मंत्री व राष्ट्रीय नेताओं की सभाओं से पहले ये जादूगर हाथ में कमल खिलाने जैसे जादू के खेल दिखाएंगे।

    भारत के सबसे प्रसिद्ध जादूगर एस. लाल बीजेपी के समर्थन में अपने जादू से पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करंगे। एस. लाल बताते हैं कि उनकी 50 जादूगरों की टीम लोकसभा, विधानसभा, व निकाय चुनाव में पार्टी व नेताओं के कहने पर प्रचार में पार्टी के अनुसार जादू दिखाएगी। अपने कार्यक्रम में विकास की थीम पर हाथ में कमल उगा कर वह सबको गुजरात विकास से अवगत करवाएंगे तो वहीं जादू से सबका मनोरजन भी करेंगे।

    एस. लाल का यह कार्यक्रम सौराष्ट्र व दक्षिण गुजरात के बाद मध्य गुजरात व उत्तर गुजरात में भी होगा। जादू का यह खेल ज्यादा से ज्यादा जनता को पीएम मोदी के रैली में आकर्षित करने के लिहाज से खेला जाएगा। आपको बता दे कि बीजेपी अपने हर चुनाव प्रचार में कुछ ना कुछ रचनात्मक करती हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की थ्री डी सभाओं ने सबका मन मोह लिया था।