Mon. Dec 23rd, 2024
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    गुजरात विधानसभा चुनाव में सबसे मुश्किल काम अगर कुछ है तो वो है उम्मीदवारों को चयनित करना। अब सही समय का आंकलन करके जहां जहां एक तरफ वाघेला ने आल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी के बैनर तले 74 उम्मीदवारों को चुनावी समर में उतारा दिया है तो वहीं बीजेपी ने भी अपने कुछ पत्ते खोले दिए है।

    बीजेपी ने 9 और 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 13 उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है। इस चुनाव में पाटीदारों की अहमियत को बीजेपी भली भांति समझती है यहीं कारण है कि बीजेपी चार पाटीदार उम्मीदवारों को उतारना नहीं भूली है।

    गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों की पांचवी सूचि

    इससे पहले बीजेपी ने चार सूचियों के तहत उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अपनी पहली सूचि में बीजेपी ने 70 नामों की घोषणा किया था जबकि दूसरी सूचि में 36 तथा तीसरे सूचि में 28 नामों पर बीजेपी ने मोहर लगा दिया था। चौथी सूचि में मात्र एक उम्मीदवार का नाम घोषित किया गया था।

    पांचो सूचि को मिलाकर बीजेपी ने अब तक 148 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।