Thu. Dec 19th, 2024
    byjus

    कनाडा के पेंशन निवेशक CPPIB , नैस्पर्स वेंचर एवं जनरल अटलांटिक प्राइवेट लिमिटेड जैसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों से कुल 328 मिलियन डॉलर वित्त पोषण मिलने बाद अब BYJU की कुल कीमत 4 अरब डॉलर हो गयी है जोकि भारतीय रूपये में अनुमानित 28,918 करोड़ भारतीय रूपये के बराबर हैं। यह रिपोर्ट paper.vc एवं Inc42 ने पेश किया है।

    BYJU इस साल मार्च में यूनिकॉर्न क्लब में शुमार हो गयी थी। इससे पहले BYJU ने 2008 से निवेशकों से कुल 244 मिलियन डॉलर बटोरे थे जोकि भारतीय रूपये में 1762.65 करोड़ रूपए के बराबर है। लेकिन इस बार का निवेश पिछले सभी निवेशों से बहुत बड़ा है एवं इससे कंपनी की कीमत 4 अरब डॉलर पहुँच गयी है।

    हालांकि कुछ रिपोर्ट्स बता रही हैं की BYJU कि कीमत 3.6 अरब डॉलर पहुंची है लेकिन लाइवमिंट की रिपोर्ट बता रही है की इसकी कीमत 4 अरब डॉलर है।

    क्या है BYJU ?

    BYJU एक वेब एप्लीकेशन है जोकि थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एक ब्रांड है। इसका संस्थापन बायजू रविन्द्रन ने 2011 में बैंगलोर में किया था। इसे अपना पहला वित्त पोषण 50 मिलियन डॉलर का चान जुकरबर्ग इनिशिएटिव के तहत मिला था।

    यह एप्लीकेशन कक्षा 4 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री प्रदान करता है। यह लोगों को भारतीय प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं जैसे IIT-JEE, NEET, CAT, IAS एवं अंतर्राष्ट्रीय परीक्षाओं जैसे GRE and GMAT की तैयारी करने में मदद करती है। 

    यह एप्लीकेशन मुख्यतः विज्ञान एवं गणित पर केन्द्रित है एवं जटिल विषयों को आसान तरीके से समझाता है। इसमें हर विषय के लिए 15 से 20 मिनट की छोटी विडियो भी है जिससे बच्चों को पढने में भी मज़ा आता है एवं विषय आसानी से समझ आते हैं।

    इसका यह फायदा है की हर बच्चा अपनी गतिस इ पढ़ सकता है एवं अगर समझ ना आये तो एक ही चीज़ दुबारा समझने के लिए देख सकता है। इस एप्लीकेशन की यह शर्त है की इसे पढने के लिए आपको थोड़ी फीस देनी होती है एवं उसके बाद चाहे जो पढ़ सकते हैं।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *