Sun. Dec 22nd, 2024
    समुद्र बीच हेलीकाप्टर क्रैश होने के बाद मेडागास्कर के मंत्री ने 12 घंटे तैरकर बचाई अपनी जान

    मेडागास्कर (Madagascar) देश के कैबिनेट मिनिस्टर सर्ज गेल,समुद्र में डूबे जहाज के मलबे की साइट का निरीक्षण करने जा रहे थे पर उन्हें क्या पता था कि उनका ही हेलीकॉप्टर समुद्र में क्रैश हो जायेगा। मेडागास्कर के पूर्वोत्तर तट पर 130 यात्रियों को अवैध रूप से ले जा रहा जहाज अचानक डूब गया। उस हादसे में करीब 17 लोगों की मौत हो गई और 68 लोग लापता हो गए। इसी के निरीक्षण के लिए मंत्री सर्ज गेल हेलीकाप्टर में निकले पर उनका हेलीकाप्टर क्रैश हो गया और फिर खबरआयी कि मंत्री समेत 2 लोग लापता हो गए हैं। इस मुश्किल वक़्त में उन दोनों ने हौंसला नहीं खोया व दोनों अपनी जान बचाने के लिए घंटों तक पानी में तैरते रहे।

    इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 57 साल के मंत्री सर्ज गेल एक कुर्सी पर थके हुए लेटे दिख रहे हैं और वे इस वीडियो में कहते हैं, ‘अभी मेरे मरने का समय नहीं आया है। हाँ , मगर मैं ठंडा जरूर हूँ, लेकिन ठीक हूँ।’

    द गार्डियन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मैरीटाइम एंड रिवर पोर्ट एजेंसी ने हिंद महासागर के पानी से कम से कम 45 लोगों को बचाए जाने की पुष्टि की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रांसिया नाम का जहाज सोमवार की तड़के पूर्वी मनारा उत्तरी जिले के अंतानांबे शहर से रवाना हुआ था। एजेंसी के महानिदेशक जीन एडमंड रंद्रियनेंटेना ने जानकारी देते हुए कहा कि यह जहाज दक्षिण की ओर सोनाइराना इवोंगो के बंदरगाह की ओर बढ़ रहा था। यह एक मालवाहक जहाज के रूप में पंजीकृत है इसलिए यह यात्रियों को ले जाने के लिए अधिकृत नहीं है । उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि जहाज के पतवार में छेद होने के कारण यह डूब गया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *