राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज बीकानेर जिले में कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे।
अशोक गहलोत नें इस दौरान कहा, “बीकानेर में यह तीसरी बार आना हुआ है, पहले कोलायत आए थे फिर लूणकरणसर उसके पहले गए थे डूंगरगढ़ और आज आप के बीच में हाजिर है। जो उत्साह है आप में है लगता है कि कांग्रेस के हमारे लोकप्रिय उम्मीदवार मदन गोपाल जी उनको आप आशीर्वाद देकर दिल्ली की पंचायत में भेज देंगे। अभी सचिन पायलट जी, डूडी साहब ने सब बातें आपको बताई , मदन गोपाल मेघवाल जी ने बताया क्या-क्या फैसले हमने किए हैं वह सब आपकी जानकारी में है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कड़ी से कड़ी जोड़ो आप लोग, भंवर सिंह भाटी आप के मंत्री बन गए, कल्ला साहब मंत्री बन गए और दिल्ली की कड़ी जुड़ेगी तो आप निश्चित रहे जो समस्याएं आपके यहां पेंडिंग है, जो समस्याएं पहले हल गई है अब कोई दिक्कत आ गई है, हमारी तरफ से कोई कमी आएगी नहीं और बीकानेर के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार हमेशा आपको खड़ी मिलेगी। दुर्भाग्य से, रेलवे का पहले हमने मुद्दा उठाया था आपके आशीर्वाद से जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना तब से हम लोग लगे रहे शहर में रेलवे फाटक विकास रुका हुआ है पर जब से वसुंधरा जी मुख्यमंत्री बनी 2003 के अंदर वह योजना ही बंद हो गई पता ही नहीं उसका क्या हुआ आज तक है।”