टेलिकॉम इंडस्ट्री में विभिन्न प्रदाता रोज़ नए प्लान लांच कर रहे हैं। आजकल कॉम्बो प्लान का चलन बढ़ रहा है जिसमे कालिंग, इन्टरनेट एवं एसएम्एस तीनों सुविधाएं एक ही रिचार्ज से मिलती हैं। लेकिन ऐसे चलन के बावजूद भारतीय संचार निगम लिमिटेड(BSNL) का 98 रूपए का एक प्रीपेड प्लान है जो केवल डाटा सेवाएं देता है।
हालांकि दुसरे प्रदाता भी इतने मूल्य में प्लान प्रदान कर रहे हैं लेकिन उनके प्लान बीएसएनएल की तरह केवल डाटा प्लान नहीं हैं। यह बीएसएनएल की तरफ से एक विशेष प्लान है जिसके अंतर्गत इतने मूल्य में निश्चित अवधि के लिए रोज़ 1.5 GB इन्टरनेट मिलता है। इसको बीएसएनएल ने सुनामी प्लान नाम दिया है।
सुनामी प्लान के बारे में जानकारी :
बीएसएनएल के इस डेटा प्लान को डेटा सुनामी ’योजना का नाम दिया गया है और यह रिलायंस जियो के 98 रुपये के प्रीपेड प्लान एवं भारती एयरटेल द्वारा 119 रुपये के प्लान की प्रतिस्पर्धा में है। हालाँकि, इस पैक में बीएसएनएल कोई कॉलिंग या एसएमएस लाभ शामिल नहीं कर रहा है, लेकिन इसके अंतर्गत ग्रहाक को प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है, जो इस मूल्य बिंदु पर उपलब्ध सबसे आकर्षक योजनाओं में से एक है।
यदि हिसाब लगाया जाए तो इस प्लान में ग्राहको को 1 GB केवल 1.5 रूपए चुकाने पर मिलती है जोकि टेलिकॉम सेक्टर में सबसे सस्ता दर है। इसके अलावा बीएसएनएल इस हिसाब से अपने 149 रूपए के प्रीपेड प्लान में भी इन्टरनेट प्रदान करता है।
बीएसएनएल 98 रूपए प्लान vs जिओ 98 रूपए प्लान :
यदि हम जिओ के 98 रूपए के प्लान पर नज़र डालें तो पता चलता है की जिओ ग्राहकों को 98 रूपए में 28 दिनों के लिए 2GB हाई-स्पीड डेटा, और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दे रहा है। जिओ की इस योजना के अंतर्गत ग्राहाकों को 28 दिनों में कुल 300 फ्री sms करने की भी सुविधा मिलती है।
लेकिन यह उल्लेखनीय है की जिओ नियमित 2 GB डाटा ना देकर बस पूरी अवधि के लिए केवल एक बार प्रयोग के लिए 2 GB डाटा दे रहा है। अतः यदि ग्राहक को सभी लाभ लेने हैं तो जिओ का प्लान बेहतर हैं लेकिन यदि ग्राहक को इन्टरनेट लाभ ही चाहिए तो बीएसएनएल से अच्छा कोई प्लान नहीं है।