Thu. Jan 23rd, 2025
    बीएसएनएल

    सार्वजनिक क्षेत्र की इकलौती बड़ी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल टेलीकॉम क्षेत्र में चल रही मंदी के बावजूद अपने ग्राहकों के लिए नए व आकर्षक प्लान लाने से नहीं चूकती है। इसी क्रम में अब बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 78 रुपये का एक खास प्लान उतारा है।

    बीएसएनएल का यह नया 78 रुपये का प्लान अभी तक इसी कीमत पर चल रहे पुराने प्लान की जगह लेगा। बीएसएनएल के इस प्लान की वैधता 10 दिनों की है। गौरतलब है कि इसके पहले इसी कीमत के प्लान में बीएसएनएल महज 7 दिनों की ही वैधता उपलब्ध करवा रहा था।

    बीएसएनएल के इस प्लान के तहत ग्राहक को कुल 20 जीबी डाटा के साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग में बीएसएनएल ने किसी भी तरह की दैनिक व साप्ताहिक लिमिट नहीं रखी है। डाटा लिमिट को 2जीबी प्रति दिन रखा गया है, जिसके बाद ग्राहक को 80 केबीपीएस की इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

    इसी के साथ इस प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड विडियो कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है।

    बीएसएनएल ने अपना यह प्लान देश के 20 सर्कलों में जारी किया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *