Sun. Jan 19th, 2025
    बीएसएनएल डेटा प्लान्स

    सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल वैसे तो अपने ग्राहकों के लिए लगातार लुभावने ऑफर लाती रहती है, इसी के साथ वो इस बात का भी ख्याल रखती है कि वो अपने प्रतिद्वंदीयों से न पिछड़े।

    लेकिन इस बार बीएसएनएल ने अपने एक प्लान पर मिलने वाली डाटा की मात्रा को घटा लिया है।

    बीएसएनएल कम कीमत के सेगमेंट में 29 रुपये का प्लान पेश किया था, जिसमें वो अपने ग्राहकों को 2 जीबी प्रति दिन की दर से डाटा दे रहा था। इसी के साथ बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 100 एसएमएस प्रतिदिन तथा अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दे रहा था। बीएसएनएल ने इस प्लान की वैधता 7 दिन रखी थी।

    अब बीएसएनएल ने इस प्लान के तहत मिलने वाले में डाटा में कटौती कर इसे 1 जीबी कर दिया है। इसी के साथ अब बीएसएनएल 300 एसएमएस तथा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। हालाँकि इस प्लान की वैधता में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

    इसी के साथ बीएसएनएल ने 9 रुपये का भी छोटा प्लान बाज़ार में उतारा था, जिसकी वैधता सिर्फ 1 दिन की है। इस प्लान के तहत ग्राहक को 100 एमबी डाटा, 100 एसएमएस व अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।

    इस सेगमेंट में बीएसएनएल की लड़ाई जियो के 52 रुपये के प्लान के साथ, एयरटेल के 59 रुपये के प्लान के साथ व वोडाफोन के 47 रुपये के प्लान के साथ है।

    जियो अपने 52 रुपये के प्लान में 150 एमबी डाटा प्रतिदिन की दर से दे रहा है। जिसकी वैधता 7 दिन है। अपने 59 रुपये व 47 रुपये के प्लान में क्रमशः इतनी वैधता के साथ एयरटेल 1 जीबी व वोडाफोन कुल 500 एमबी दे रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *