Thu. Jan 23rd, 2025
    बीएसएनएल डेटा प्लान्स

    हाल ही में भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने चार नए प्लान का ऐलान किया है और ऐसा कदम बीएसएनएल ने नए ब्रॉडबैंड इंटरनेट ग्राहकों को लुभाने के लिये किया है। बीएसएनएल के इस प्लान के अनुसार यूजर को 45 जीबी से ले कर 600 जीबी तक का डेटा मिलेगा ।

    खास बात इसमे यह है कि ये डेटा प्लान मात्र 99₹ में यूजर को 45 जीबी डेटा एक महीने के लिये देगा और इसका उच्चतर प्लान मात्र 399 में 600 जीबी डेटा देगा । रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉडबैंड यूज़र्स को 20 एमबीपीएस तय सीमा तक ही स्पीड दी जाएगी और इसके बाद दी जाने वाली स्पीड घट कर 1 एमबीपीएस हो जाएगी ।

    जिओ इफ़ेक्ट को मिलेगा टक्कर

    सूत्रों की माने तो ऐसी खबर आ रही है कि जियो कंपनी ब्रॉडबैंड क्षेत्र में सस्ते और आकर्षक प्लान्स के साथ कदम रखने वाली है । रिपोर्ट की बात अगर माना जाए तो बीएसएनएल ने जिओ के आने वाले प्लान को टक्कर देने के लिये पहले से ही इस प्लान को बाजार में उतार दिया है।

    ब्रॉडबैण्ड प्लान डिटेल

    Bsnl ने चार नए नॉन एफटीटीएच ब्रॉडबैंड प्लान्स लांच किये है, BBG-ULD कॉम्बो ब्रॉडबैंड प्लान्स के नाम से आने वाले इन प्लान की खास बात ये है कि इनमें से कुछ प्लान्स वॉइस कॉम्बो इनबिल्ट है । प्लान की डिटेल कुछ इस प्रकार है ;

    • 99 रुपये:
      1.5GB प्रति दिन 20Mbps की स्पीड के साथ (लिमिट ख़त्म होने के बाद 1Mbps स्पीड)
    • 199 रुपये:
      5GB प्रति दिन 20Mbps की स्पीड के साथ (लिमिट ख़त्म होने के बाद 1Mbps स्पीड)
    • 299 रुपये:
      300GB डाटा प्रति दिन (10GB प्रति दिन 20Mbps स्पीड के साथ) (लिमिट ख़त्म होने के बाद 1Mbps स्पीड)
    • 399 रुपये:
      600GB प्रति दिन (20GB प्रति दिन 20Mbps स्पीड के साथ) (लिमिट ख़त्म होने के बाद 1Mbps स्पीड)

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *