Thu. Jan 23rd, 2025
    बीएसएनएल का नया प्लान

    भारत संचार निगम लिमिटेड ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए दो प्रीपेड प्लानों में मिलने वाले डाटा लाभ को बढ़ा दिया है। ये प्रीपेड प्लान 525 रूपए और 725 रूपए के प्रीपेड प्लान हैं। राज्य संचालित यह टेलिकॉम प्रदाता साल 2018 की शुरुआत में प्राइवेट टेलिकॉम प्रदाताओं के नज़दीक भी नहीं थी लेकिन उसके बाद इसने निरंतर नए और आकर्षक प्लान देने शुरू किये हैं।

    इसके द्वारा अब निरंतर नए प्लान लांच किये जा रहे हैं और पुराने प्लानों को बेहतर करने के लिए उनमे संशोधन किये जा रहे हैं। कुछ समय पहले ही प्रदाता ने एक और प्लान में संशोधन किया था और 2019 की शुरुआत के बाद इसने मानसून ऑफर की भी वैद्यता को बढ़ा दिया है जिससे बड़ी संख्या में ग्राहक इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

    बीएसएनएल नया प्लान

    प्लानों में ये हुए बदलाव :

    बीएसएनएल का 525 रूपए का प्लान जोकि संशोधन से पहले ग्राहकों को एक महीने में 15 GB डाटा लाभ दे रहा था अब उस प्लान में बदलाव करके कुल डाटा लाभ को 40 GB कर दिया गया है। इस प्लान में एक ख़ास बात यह है की कोलकाता सर्किल मिल कुल 80 GB डाटा लाभ प्रदान कर रहा है।

    डाटा के अतिरिक्त 525 रूपए और 725 रूपए के ये लाभ ग्राहकों को असीमित लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल की सुविधा प्रदान कर रहे हैं और इसके साथ साथ ग्राहकों को नियमित 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इन सुविधाओं के साथ बीएसएनएल ग्राहकों को इस प्लान में एक साल का अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दे रहा है।

    बीएसएनएल का 899 रूपए का अर्धवार्षिक प्लान :

    यह अर्धवार्षिक प्लान आधिकारिक रूप से 18 जनवरी 2019 को लांच किया गया था। इस प्लान के अंतर्गत आप किसी भी ऑपरेटर को अनलिमिटेड फ्री कालिंग कर सकते हैं। लेकिन यदि आप दिल्ली मुंबई सर्किल में हैं तो आपको यह लाभ नहीं मिलते हैं।

    इस प्लान की वैद्यता 180 दिन की है एवं इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.5 GB डाटा उपभोग के लिए मिलता है। यदि हम इसको जोड़ें तो पूरी अवधि में ग्राहकों को कुल उपभोग के लिए 270 GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही ग्राहकों को हर दिन फ्री 50 एसएमएस करने की सुविधा भी अतिरिक्त मिलती है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *