Sun. Jan 19th, 2025
    बीएसएनएल डेटा प्लान्स

    बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए आज एक डेटा और वॉइस प्लान निकाला है, जिसे कंपनी ने ‘प्लान 429’ नाम दिया है। इसके तहत ग्राहकों को 90 दिनों के लिए रोजाना एक जीबी 4 जी डेटा एवं मुफ्त कालिंग मिलेगी। इसका मतलब एक जीबी के लिए आपको सिर्फ 4.67 रूपए देने होंगे।

    इस प्लान को अभी हासिल करने के लिए आपको अभी 429 रूपए का प्रीपेड रिचार्ज करना होगा, जिसके बाद आपको 90 दिनों के लिए 90 जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी ने बताया इस प्लान के जरिये आपको एक महीने के लिए सिर्फ 143 रूपए ही खर्च करने पड़ेंगे।

    इसके अलावा बीएसएनएल ने एक अन्य ऑफर निकाला था जिसमे ग्राहकों को 444 रुपयों में 360 जीबी 2जी/3जी डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा बीएसएनएल के एक ऑफर में प्रतिदिन 4 जीबी डेटा भी दिया जा रहा है।

    आज एयरटेल ने भी एक डेटा प्लान निकाला था जिसके जरिये ग्राहकों को सिर्फ 5 रूपए में 4 जीबी डेटा दिया जा रहा था। इस प्लान की वैधता हालाँकि सिर्फ सात दिन की थी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।