छपरा, 6 मई (आईएएनएस)| बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को चुनाव के दौरान एक मतदाता ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को पटक कर तोड़ दिया। घटना सोनपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 131 की है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने कहा कि सारण जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है, इसी बीच सोनपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 131 पर मतदान करने आए एक व्यक्ति ने ईवीएम यूनिट को पटककर तोड़ दिया, जिससे कुछ समय के लिए मतदान का कार्य बाधित रहा।
उन्होंने कहा, “बैलेट यूनिट बदल दी गई है और फिर से मतदान कार्य प्रारंभ हो गया है। ”
उन्होंने बताया कि ईवीएम तोड़ने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान गोपाल पासवान के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ईवीएम तोड़ने के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
गौरतलब है कि सारण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी मैदान में हैं। उनका मुख्य मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय से है।