मोकामा बालिका आवासगृह से फरार सातवीं लड़की को पुलिस ने खोज निकाला है। इन सातों में से पांच मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के मामले से जुड़ी हैं। यह सातों लड़कियां बीते शुक्रवार की रात को बाथरुम का ग्रिल काटकर फरार हो गई थी, जिसके बाद पुलिस इनकी खोजबीन में जुटी थी।
मुजफ्फरनगर शेल्टर होम केस के बाद सभी लड़कियों को मोकामा के आवासगृह में स्थानांतरित किया गया था। कुछ दिनों के बाद ही वे वहां से फरार हो गई थी।
#Bihar: All 7 girls (including 5 victims of Muzaffarpur shelter home case) who went missing from a shelter home in Mokama have been found by police. The 7th girl was recovered from Madhubani last night.
— ANI (@ANI) February 27, 2019
न्यूज ऐजेंसी एएनआई ने बताया कि,”पुलिस ने सभी सातों लड़कियों को खोज निकाला है। सातवीं बच्ची को बिहार के मधुबनी में पाया गया। जांच के दौरान पुलिस को बाथरुम में कटी ग्रिल भी दिखी, जिससे यह साफ हो गया है कि सभी बच्चियां उसी ग्रिल के रास्ते भागी थीं।
बच्चियों के फरार होने के बाद ही सभी रेलवे स्टेशन व चेक-पोस्ट पर अधिकारियों को खबर कर दी गई थी ताकि वे जांच में सहयोग कर सकें। यहां तक की शेल्टर होम के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही थी। बाद में प्रशासन ने शेल्टर होम पर यह आरोप भी लगाया था कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। साथ ही वे तथ्यों को छुपा रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली की एक अदालत में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की आज सुनवाई होने वाली है। इससे पहले कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि दो दिनों के भीतर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में एसपीपी यानी कि विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति करें।