बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव शुक्रवार को बिहार विधानसभा पहुंचे। वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक तेज प्रताप यादव ने खुद को अपने परिवार से पूरी तरह दूर रखा। तेज प्रताप थोड़ी देर के लिए ही विधानसभा में रुके और उसके बाद निकल गए। हालाँकि निकलने से पहले उन्होंने नीतीश सरकार पर जम कर हमला किया।
ये भी पढ़ें: घुट घुट कर जीने से अच्छा है अलग हो जाएँ : तलाक पर तेज प्रताप यादव
3 नवम्बर को अपनी ऐश्वर्या से तलाक लेने की अपील दायर करने के बाद तेज प्रताप अपने घर और परिवार से दूर चल रहे हैं। सफ़ेद धोती और कुरता पहने विधानसभा पहुंचे तेजस्वी ने माथे पर तिलक लगाया हुआ था।
तेज प्रताप ने विधानसभा में अपने भाई और माँ से भी मुलाक़ात नहीं की। गौरतलब है कि उनकी माँ राबड़ी देवी और छोटे भाई तेजस्वी यादव भी बिहार विधानसभा के सदस्य हैं। तेज प्रताप के विधानसभा से निकल जाने के बाद तेजस्वी यादव विधानसभा पहुंचे।
तेज प्रताप को विधासभा में देख पत्रकारों ने घेर लिया और ताबड़तोड़ सवालों कि बौछार कर दी लेकिन उन्होंने किसी भी व्यक्तिगत सवालों का जवाब नहीं दिया लेकिन नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार पर बवाल मचा हुआ है।
तेज प्रताप बुधवार रात से ही पटना में हैं लेकिन अभी तक ना घर गए हैं और ना परिवार के किसी सदस्य से मुलाक़ात की है, होटल में ठहरे हुए हैं। पत्रकारों ने उनसे घर जाने को लेकर सवाल किये तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और गाडी में बैठ कर निकल गए।
ते प्रताप ने कहा था कि जब तक तलक के मसले पर परिवार के लोग उनका समर्थन नहीं करते तब तक वो घर नहीं जायेंगे। पारिवारिक कलह से परेशान राबड़ी देवी ने इस वर्ष छठ पर्व भी नहीं मनाया जबकि लालू यादव के घर में छठ पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है।
कोर्ट ने तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की तलक की सुनवाई 8 जनवरी तक स्थगित कर दी है और 9 जनवरी को ऐश्वर्या को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।