Thu. Jan 23rd, 2025
    voting

    बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में पांच सीटों के लिए मंगलवार को मतदान जारी है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ।

    तीसरे चरण में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पांच झंझारपुर, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और खगड़िया लोकसभा क्षेत्रों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

    इन क्षेत्रों में मतदान के दौरान 89.09 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 9,076 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

    इन क्षेत्रों से कुल 82 प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव, कांग्रेस नेता रंजीत रंजन, जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी, राजद के सरफराज आलम, भाजपा के प्रदीप सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के महबूब अली कैसर जैसे दिग्गज शामिल हैं।

    इस चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों और बिहार सैन्य बल की तैनाती की गई है। मतदान के लिए 58 हजार से ज्यादा मतदानकर्मियों को लगाया गया है।

    उल्लेखनीय है कि बिहार के 40 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 11 अप्रैल को चार लोकसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे चरण में 18 अप्रैल को पांच क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *