Thu. Oct 3rd, 2024
    lalan_singh

    पटना, 27 मई (आईएएनएस)| बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सोमवार को बिहार विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

    ललन सिंह ने यहां बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रसीद से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।

    उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले ललन सिंह इस बार के लोकसभा चुनाव में मुंगेर संसदीय क्षेत्र से जनता दल (युनाइटेड) के टिकट पर विजयी हुए हैं। सिंह ने महागठबंधन में शामिल कांग्रेस प्रत्याशी बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को हराया है।

    गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में 12 विधायक चुनावी मैदान में उतरे थे, जिनमें से पांच विधायक विजयी हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है लोकसभा चुनाव में परचम लहराने वाले विधायक भी जल्द ही विधानसभा से इस्तीफा देंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *