Sun. Nov 24th, 2024
    नाव पलटी

    लखीसराय, 10 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में बुधवार को किउल नदी में एक नाव के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं।

    लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह चननिया गांव के करीब 70 लोग किउल नदी पारकर दूसरी ओर जा रहे थे, तभी बीच नदी में नाव पलट गई। इस घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। शेष लोग तैरकर नदी से बाहर निकल आए।

    सिंह ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि भागलपुर से एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई है, वह भी यहां जल्द पहुंचने वाली है।

    मृतकों की पहचान उर्मिला देवी और राकेश कुमार के रूप में की गई है। नाव दुर्घटना का कारण नाव पर क्षमता से अधिक यात्री का सवार होना बताया जा रहा है। घटनास्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी और सूर्यगढ़ा पुलिस जांच कर रही है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *