Sun. Jan 19th, 2025
    महिला सुरक्षा

    बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात मनचले युवकों ने एक घर में घुसकर एक छात्रा पर तेजाब फेंक दिया, जिससे छात्रा बुरी तरह जख्मी हो गई। घटना के समय पीड़िता की मां को हथियार के बल पर रोके रखा गया।

    पुलिस के अनुसार, अलीगंज मुहल्ले के एक घर में चार सिरफिरे युवक घुस गए और वे 12वीं की छात्रा के साथ जबरदस्ती करने लगे। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवकों ने छात्रा पर तेजाब उड़ेल दिया।

    पीड़िता की मां ने कहा, “तेजाब और हथियार लिए युवक रसोई घर में घुस आए और 16 वर्षीय बेटी के साथ छेड़खानी करने लगे। मैंने जब इसका विरोध किया तो हथियार के बल पर मुझे रोक कर बेटी पर तेजाब डाल दिया।”

    तेजाब से बुरी तरह झुलसी छात्रा जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास से काफी संख्या में लोग घर के बाहर जमा हो गए। लोगों की मदद से छात्रा को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है।

    भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शनिवार को बताया कि इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है।

    उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *