Sun. Dec 22nd, 2024
    नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गया के निर्वाचन क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए अनुसूचित जनजाति को  निशाना बनाया। रैली के दौरान कांग्रेस पर दलितों और महादलितों के नजरअंदाज करने के आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि अम्बेड़कर को किसी और पार्टी ने इतना नजरअंदाज नही किया होगा जितना पिछली सरकार ने किया।

    आगे मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सफाईकर्मियों का अपमान किया हैं। कांग्रेस कहती हैं कि मैं शौचालयों का चौकिदार हूँ। जब हमें चौकिदारों के पैर धोने के बाद ध्यावाद दिया गया तब कांग्रेस ने हमारा अपमान किया।मोदी ने सीधे पिछड़ी जाति को निशाना बनाते हुए कहा क्या यह उन लोगों का अपमान नही हैं जो सफाई करते हैं ? क्या यह अपमान आपको मंजूर हैं?

    मोदी ने इस साल की शुरुआत में वाराणसी में पांच सफाई कर्मियों जिसमें दो महिलाेए भी शामिल थी उनके पैर धोकर कर्म योगी के तौर पर बढ़ावा दिया।

    रोचक बात यह हैं कि गया और जमूई  दोनों ही लोकसभा सीटों पर जहां पीएम मोदी भाजपा का चुनावी प्रचार कर रहे हैं, दोनों ही सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

    मोदी ने आगे कहा कि दशर्थ मांझी जैसे लोग ही इस तरह के लोगों को सबक सिखा सकते हैं। भाजपा सरकार सब के साथ काम करने में विश्वास रखती हैं।

    दशरथ मांझी जिन्हे मांउटन मैन के रुप में जाना जाता हैं, जिन्होंने 22 सलों में गया में पहाड़ से सड़क बनाने का काम किया हैं। वह मुसहर समुदाय से ताल्लुक रखता था जो क्षेत्र में प्रमुख जाति हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *