Thu. Dec 19th, 2024
    राहुल गांधी- लालू यादव

    बिहार में दो विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट के लिए राजद व कांग्रेस के बीच में जारी तनातनी कम होने के संकेत मिल रहे है। बिहार में राजद-कांग्रेस गठबंधन टिकट बंटवारे में आम समझौते पर पहुंच गया है। कांग्रेस के शीर्ष नेता ने कहा कि आज हम मिलकर उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।

    बिहार कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष कौकाब कादरी ने कहा कि मैंने राजद के वरिष्ठ नेताओं राबडी देवी व तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन बरकरार है। हम उपचुनावो में मिलकर लडेंगे और उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। सभी तीन सीटों में उपचुनावों को 11 मार्च को होगा।

    गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के नेता सदानंद सिंह और अशोक चौधरी ने भभुआ सीट को लेकर राजद के साथ विवाद का जिक्र किया था। बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया था कि राजद अगर भभुआ विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारती भी है, तब भी कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी।

    साथ ही राजद  को चुनौती देते हुए कहा था कि इन चुनावों में शक्ति की आजमाइश भी हो जाएगी। अशोक चौधरी ने कहा कि पार्टी को अररिया लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित करना चाहिए जो सीट सांसद मोहम्मद तस्लीउद्दीन की मौत के बाद खाली हो गई है।

    वहीं राजद के महासचिव भोला यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन काफी अच्छा है। जो भी निर्णय लिया गया है उसे दोनों पार्टियों के नेताओं द्वारा संयुक्त रूप से सार्वजनिक किया जाएगा।

    दोनों पार्टियों के सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस भभुआ सीट से चुनाव लड़ सकती है। वहीं राजद अररिया और जहानाबाद से अपने उम्मीदवार को उतार सकती है।