Tue. Nov 5th, 2024
    बिल गेट्स

    अमेरिकी बिज़नेस टाइकून बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2019 के लोकसभा चुनावो में जीते के लिए बधाई सन्देश दिया है और उन्होंने कई जिंदगियों को बेहतर करने में नेता की क्षमता पर विश्वास जताया है। भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है।

    गेट्स ने ट्वीट कर कहा कि “भारतीय चुनावो में शानदार जीत के लिए आपको बधाई हो नरेंद्र मोदी। आपका निरंतर स्वास्थ्य, पोषण और विकास की बेहतरी के प्रति प्रतिबद्धता कई जिंदगियों को रोशन करेगी।” भाजपा की जीत का बिगुल बजते ही वैश्विक समुदाय के नेताओं के बधाई सन्देश आने शुरू हो गए थे।

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, उनके सलाहकार और अन्य नेताओं ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है। इसके आलावा सिस्को के चेयरमैन जॉन टी चैम्बर्स ने भी भारतीय पीएम को जीत की बधाई दी है।

    उन्होंने कहा कि “चुनाव में जीत के लिए नरेंद्र मोदी आपको बधाई हो। मुझे यकीन है कि अगले पांच वर्षों में उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था और समावेशी वृद्धि में वैश्विक नेता की छवि बरक़रार रहेगी। फिर एक बार मोदी सरकार।”

    यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन-क्लॉड जंकर और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा, “ईयू दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और हमारे रणनीतिक साझेदार भारत के साथ हमारे आदान-प्रदान को जारी रखने को उत्सुक है।”

    अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, पुर्तगाल के प्रधानमंत्री अंटोनिओ कोस्टा, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोर्रिसन, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम ने ट्वीटर पर पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *