अमेरिका की दिग्गज मैगज़ीन फॉरेन पालिसी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका की जांच के मुताबिक पाकिस्तान से समक्ष सभी एफ-16 वाहन सुरक्षित हैं। इस रिपोर्ट के पश्चात पाकिस्तान पीपल पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि “महान राष्ट्र भारत बेहतर का हकदार है।”
ट्वीटर पर लिखकर उन्होंने कहा कि “नए सबूत काफी शर्मनाक है और जब आप झूठ बोलते हैं, आप दूसरो को परेशान नहीं करते बल्कि खुद को करते हैं। नरेंद्र मोदी ये कैसा शर्मनाक वाकया है। अगर आप झूठ बोलने जा ही रहे थे तो ऐसी कोशिश करते जो विश्वसनीय हो। जब आप झूठ बोलते हैं, आप दूसरो को परेशान नहीं करते बल्कि खुद को करते हैं। महान राष्ट्र भारत बेहतर कर सकता है। उनकी आवाम बेहतर की हकदार है।”
Oh dear how embarrassing @narendramodi if you are going to lie at least try something more believable? Everyone knows you guys can’t aim. When you lie you don’t hurt others, you hurt yourself. The great nation of India can do better. Its people deserve better. https://t.co/i19LWo4Dea
— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) April 5, 2019
अमेरिका के अधिकारीयों के हवाले से अमेरिकी मैगज़ीन ने एफ-16 के सही सलामत होने का दावा किया है। भारत के दावे को अमेरिकी मैगज़ीन ने चुनौती दी है। भारत के मुताबिक भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनन्दन वर्तमान ने अपने मिग-21 बिसन से पाकिस्तानी वायुसेना के एफ 16 विमान को मार गिराया था जब पाक के लड़ाकू विमान भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे।
अगले दिन प्रेस कन्फेरेंस में भारत ने अमराम मिसाइल के सबूतों को सार्वजानिक किया और साबित किया कि पाकिस्तान ने अमेरिकी निर्मित एफ 16 जेट से कश्मीर में स्थित भारतीय सेना के ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। पाकिस्तान ने कहा कि “उन्होंने एफ 16 की तैनाती नहीं की थी और भारतीय पायलट ने किसी पाकिस्तानी वायुसेना के जेट को नहीं मारा है।”
फॉरेन पालिसी मैगज़ीन में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने एफ 16 विमानों की गिनती के लिए अमेरिका को आमंत्रित किया था। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव काफी बढ़ गया था इसमें सीआरपीएफ के 40 सैनिकों की मृत्यु हो गयी थी। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी समर्थित आतंकी समूह जैश ए मोहम्मद ने ली थी। इसकी जवाबी प्रतिक्रिया में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया था। खबरों के मुताबिक आतंकी समूह एक और आतंकी हमले की तैयारी कर रहा था।