आभासी मुद्रा बिटकॉइन में जिस गति से पिछले कुछ समय में तेजी देखने को मिली है, उससे लोगों में उत्साह और डर दोनों की भावनाएं हैं। भारत की यदि बात करें, तो भारतीय सरकार ने अब तक बिटकॉइन के कारोबार को लेकर कोई भी फैसला नहीं किया है। इसके बावजुद भी लोगों के बीच इसके बढ़ते प्रचलन को देखते हुए सरकार चिंतित है, और बहुत जल्द इस सन्दर्भ में कुछ जरूरी कदम उठा सकती है।
आपको बता दें कुछ समय पहले भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बारे में कहा था कि बिटकॉइन के सार्वजनिक व्यापार को लेकर सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है। इसके तुरंत बाद भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने इस विषय में सुचना जारी करते हुए ग्राहकों को चेतावनी दी थी, कि यदि बिटकॉइन लेन-देन में यदि किसी प्रकार का घपला होता है, तो सरकार उसकी जिम्मेदार नहीं होगी। अब हालाँकि आरबीआई और सरकार इस विषय में कड़े कदम उठाने की सोच रही है।
बिज़नस स्टैण्डर्ड की मानें तो सरकार बहुत जल्द बिटकॉइन सम्बन्धी विषयों के लिए एक कमिटी का गठन कर सकती है, जो इस विषय में महत्वपूर्ण फैसले लेगी। इस कमिटी में वित्त मंत्रालय, आरबीआई, आईटी विभाग आदि से जुड़े लोग हो सकते हैं।
एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, “बिटकॉइन अभी एक रहस्यमई विषय है, जिसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए एक कमिटी का गठन किया जा रहा है। वर्तमान में इससे जुडी कोई जानकारी नहीं है। जल्द ही इस बारे में जानकारी दी जायेगी।”
बिटकॉइन जबरदस्त तेजी
आपको बता दें सिर्फ इसी साल में बिटकॉइन की कीमतों में करीबन 1700% की बढ़त देखने को मिली है। साल 2017 के शुरुआत में बिटकॉइन की कीमत 1000 डॉलर (65000 रूपए) के करीब थी। इस समय बिटकॉइन की कीमत 17000 डॉलर के पार है। सिर्फ पिछले दो महीनों में बिटकॉइन की कीमतों में 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखि गयी है।
इस तेजी को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोग बिटकॉइन व्यापार में हाथ आजमाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में सरकार का मानना है कि बिना किसी सरकारी संस्था के, बिटकॉइन कारोबार लोगों और प्रशासन के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि टैक्स या अन्य प्रयासों से इस कारोबार पर अंकुश लगाया जाए।
मुनाफे पर टैक्स और ब्याज
एक वरिष्ठ टैक्स अधिकारी ने बताया कि आने वाले वित्त वर्ष में टैक्स भरते समय अपनी कमाई में बिटकॉइन की कमाई को भी जोड़ना चाहिए। उन्होंने बताया, “हर व्यक्ति को बिटकॉइन से हुए मुनाफे को अपनी कमाई में दर्शाना चाहिए और इसपर कम समय में कमाए जाने वाले मुनाफे पर लगने वाला 30 फीसदी टैक्स देना चाहिए।”
आपको बता दें कि यदि आपने 36 महीने से कम समय तक बिटकॉइन को रखा है, तो आपको इसे बेचने पर 30 फीसदी का टैक्स देना होगा। यदि समय सीमा 36 महीनों से कम है, तो 20 फीसदी का टैक्स देना होगा।