Mon. Dec 23rd, 2024
    बिग बॉस

    रियलिटी शो बिग बॉस में एक विवाद पैदा हुआ जिसे लेकर सलमान को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बिगबॉस के प्रतिभागी ज़ुबैर खान जिन्हे शो से बहार का रास्ता दिखाया जा चूका है, उन्होंने सलमान के खिलाफ डराने और धमकाने को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। उनका कहना है कि सलमान ने उन्हें प्रसारित हो रहे शो के दौरान धमकाया गया।

     

    ज़ुबैर खान ने अन्टोप पुलिस स्टेशन मुंबई में एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने यह कम्प्लेन सलमान के डराने और धमकाने को लेकर कराई है। इस रिपोर्ट की एक कॉपी सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रही है। इस कम्प्लेन के अनुसार सलमान ने शनिवार के शो में उन्हें धमकी दी थी, जिसमें सलमान ने ज़ुबैर को कहा कि ‘तेरे को कुत्ता बनाऊंगा, तू बाहर निकल तेरे को छोडूंगा नहीं तेरे को इंडस्ट्री में काम नहीं करने दूंगा, तेरे को मारूंगा’।

     

     

    बीमार पड़ने के बाद उन्हें यह शो छोड़ना पड़ा। इसके बाद सलमान ने रविवार को कहा कि कम वोट मिलने के कारण ज़ुबैर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

     

    इस सब विवाद की जड़ खुद ज़ुबैर है, क्योकि इस निष्काशन से पहले ज़ुबैर ने बिगबॉस के घरवालों के साथ दुर्व्यवहार किया था, और अपनी अलग पहचान बता कर सभी कंटेस्टेंट को धमका रहा था। सलमान ने इस मामले को लेकर ज़ुबैर को कई बाते कही थी। ज़ुबैर अधिकतर अपने साथी प्रतिभागियों को अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की धमकी देकर डराने लगा था, ज़ुबैर कहता कि उसके डॉन दाऊद इब्राहिम की फॅमिली के साथ कनेक्शन है। ज़ुबैर के साथ इस पर शो के होस्ट सलमान गुस्सा हो गए थे, इसे लेकर उन्होंने ज़ुबैर को धमका दिया था।

     

    अभी बिगबॉस चालू हुए सिर्फ कुछ हफ्ते ही हुए है परन्तु अभी से इसमें झगडे होने जा रहे है इससे पहले ज़ुबैर की अंशी खान और बंदगी कालरा के साथ लड़ाई हो चुकी है।