Wed. Jan 15th, 2025
    एबी डिविलियर्स

    दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर अब्राहम डिविलियर्स ने आस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 लीग-बिग बैश में खेलने की इच्छा जाहिर की है।

    क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक बीते साल अप्रैल में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस बेहतरीन बल्लेबाज के लिए बीबीएल की कई टीमों के बीच होड़ होगी।

    वेबसाइट ने आगे लिखा है कि डिविलियर्स के मैनेजर ने लीग के कई क्लबों से सम्पर्क किया है।

    37 साल के डिविलियर्स आईपीएल के 12वें सीजन में बेहतरीन फार्म में हैं और नौ मैचों में 307 रन बना चुके हैं। इसमें चार हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वह इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल रहे हैं।

    मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 खेले। उन्होंने इनमें क्रमश: 8765, 9577 और 1672 रन बनाए।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *