Mon. Dec 23rd, 2024
    फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल्स

    हर साल त्योहारों के सीज़न में अपनी सेल ‘बिग बिलियन डे’ पर फ्लिपकार्ट हर बार अपने ग्राहकों के लिए काफी आकर्षक डील लाता रहता है। इसी क्रम में इस साल भी फ्लिपकार्ट कुछ खास लेकर आया है। फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डे’ सेल 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगी।

    फ्लिपकार्ट ने बताया है कि इस सेल पर ग्राहकों को अधिक छूट देने के लिए उसने एचडीएफ़सी के साथ अनुबंध किया है, जिसके तहत ग्राहकों को डेबिट व क्रेडिट कार्ड से खरीददारी पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

    फ्लिपकार्ट ने बताया है कि इस बार महंगे फोनों के साथ ही मध्यम व छोटी रेंज के फोन पर भी छूट देगा। जिसके तहत कुछ चुनिन्दा मॉडल पर ग्राहकों को 5 हज़ार तक की छूट मिलेगी। वहीं इस छूट के साथ ही ग्राहकों को कुछ फोन ग्राहकों को 6,999 रुपये तक में मिल जाएंगे।

    फ्लिपकार्ट ने बताया है कि वो रेडमी के नोट 5 प्रो और आइफोन पर वो बड़ी छूट देने पर विचार कर रहा है। इसी के साथ फ्लिपकार्ट ने ऑनर 9N के साथ एक ‘सुपरस्टार ऑफर’ भी रखा है।

    फ्लिपकार्ट के अनुसार उसकी सेल के अंतर्गत इस बार 8जीबी रैम व स्नैपड्रैगन 845 ले लैस कई स्मार्टफोन वो 20 हज़ार से भी कम कीमत पर देगी।

    फ्लिपकार्ट ने बताया है कि मिड रेंज के तमाम फोन जैसे रियल मी 2 प्रो, नोकिया 6.1 प्लस और नोकिया 5.1 प्लस पर वो काफी छूट देने का विचार कर रहा है।

    इसी के साथ फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को इस बार काफी अच्छे एक्स्चेंज ऑफर भी देगा जो ग्राहकों के लिए और भी फायदेमंद साबित होंगे, जिसके चलते ग्राहकों को उनका फोन और भी कम दामों में मिल सकेगा।

    फ्लिपकार्ट ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी खबर है कि इस बार ‘बिग बिलियन डे’ पर ग्राहकों को ओप्पो एफ़9 प्रो 4,190 रुपये का मिल सकता है। वहीं एलजी का जी7+ भी 4,000 से कम की कीमत पर मिल सकता है। इसी के साथ फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को 90 प्रतिशत से भी ज्यादा बाइ बैक वैल्यू भी दे रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *