नोटबन्दी के बाद बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ती गई पेटीएम बाज़ार में अपना दायरा और बढ़ाने के लिए अब जल्द ही एक बड़ा कदम उठा सकती है। सूत्रों की माने तो पेटीएम जल्द ही बिग बास्केट का बड़ा हिस्सा खरीद सकती है। हालाँकि अभी पेटीएम ने अभी इस बारे कोई भी बयान देने से इंकार किया है।
बिग बास्केट एक ऑनलाइन किराना स्टोर है, जो कि अपने ताज़ा समान के लिए प्रसिद्ध है। पेटीएम 2017 से ही इस कंपनी पर नज़रें बनाए हुए है।
चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने इसी वर्ष फरवरी में बिग बास्केट में करीब 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया था। गौरतलब है कि पेटीएम में भी अलीबाबा की बड़ी हिस्सेदारी है। इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि पेटीएम के लिए ये डील आसान हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार बातचीत तेज़ी से आगे बढ़ रही है, फिलहाल अभी दोनों कंपनियां पैसे को लेकर बातचीत कर रही हैं। माना जा रहा है कि पेटीएम अभी बिग बास्केट का सही मूल्य नहीं आँक पायी है, जिस वजह से इस डील में कुछ देरी हो रही है।
इसी के साथ ही माना जा रहा है कि पेटीएम मॉल द्वारा बिग बास्केट के अधिग्रहण के बाद भी बिग बास्केट पेटीएम मॉल के बोर्ड पर बैठना चाहता है। इस पर अभी तक एक राय न बन पाने की वजह से भी डील को पूरा होने में थोड़ा समय लग रहा है।
वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट की डील के बाद पेटीएम और अलीबाबा दोनों ही नहीं चाहते हैं कि उनके हाथों से भारत में बाजार फिसलता चला जाए। इसी क्रम में पेटीएम मॉल द्वारा बिग बास्केट का अधिग्रहण एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। साथ ही आपको बताते चलें कि वॉलमार्ट -फ्लिपकार्ट ने ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर के लिए करीब 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर का बजट अलग से रखा हुआ है।