Sat. Jan 25th, 2025
    पुलिस

    तिरुवनंतपुरम, 2 जून (आईएएनएस)| वायलिन वादक बालाभास्कर की मौत की जांच कर रही अपराध शाखा की टीम प्रकाश थम्पी से पूछताछ करेगी। प्रकाश थम्पी को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।

    जांच दल के अनुसार, थम्पी बालाभास्कर के शो के कार्यक्रम समन्वयक थे। साथ ही वह बालाभास्कर के कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उन्हें कॉल करने वाले अंतिम व्यक्ति थे। संगीतकार का एक अन्य सहयोगी विष्णु भी फरार है।

    बालाभास्कर (40) अपनी पत्नी व दो साल की बेटी के साथ शहर में यात्रा कर रहे थे, जब उनकी कार बीते साल 25 सितंबर को तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बालाभास्कर की दो अक्टूबर को मौत हुई थी। उनकी पत्नी व चालक को चोटें आईं, लेकिन वे बच गए।

    बालाभास्कर के पिता सी.के.उन्नी ने दुर्घटना में कथित तौर पर गड़बड़ी की आशंका जताई है। उनके एक संबंधी ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट में संगीतकार की पत्नी के थम्पी व विष्णु पर चुप्पी को लेकर सवाल उठाए हैं।

    मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार , डीआरआई अधिकारी भी उन्नी का बयान लेने के लिए उनसे मिलेंगे। उन्नी ने कहा, “मुझे मेरे बेटे की मौत के तरीके पर संदेह है। मुझसे कहा गया है कि डीआरआई अधिकारी मुझसे मिलेंगे। एक बात जो मुझे पता है, वह यह कि थम्पी और विष्णु दोनों मेरे बेटे के मैनेजर थे।”

    हालांकि, पुलिस ने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के आदेश पर मामले में जांच शुरू की है, लेकिन पिछले महीने डीआरआई अधिकारियों के दुबई की एक ब्यूटीशियन सरीना शाजी को ओमान से तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर 25 किलो सोने की तस्करी में गिरफ्तारी के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया।

    शाजी की गिरफ्तारी से कई और गिरफ्तारियां हुईं, जिसमें थम्पी व हवाईअड्डे के वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी भी शामिल हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *