Tue. Dec 24th, 2024
    मसूद अज़हर

    जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने बुधवार को स्वीकार किया कि भारतीय सेना ने बालाकोट के आतंकी शिविरों पर हमला किया था। खबरों के अनुसार आतंकी प्रमुख ने पाकिस्तान को बचाने का प्रयास किया था। अजहर ने कहा कि भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों से उसके संगठन और परिवार को कोई नुकसान नहीं पंहुचा है।

    पुलवामा में हुए आतंकी हमले की विश्वभर में निंदा की गयी थी। कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान की सरजमीं पर आसरा लिए जैश ए मोहम्मद ने ली थी।

    रिपोर्टों के अनुसार, हमला एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया था, जिसने विस्फोटक से भरी कार को सीआरपीएफ की बस में टक्कर मार दी थी। काफिले में 70 से अधिक वाहन और 2,500 से अधिक कर्मी थे। हमला तीन साल में सबसे बड़ा हमला है।

    पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 मिराज और 200 लड़ाकू विमानों से आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया है। भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर आतंकवादियों के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के बम गिराए और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया था।

    पीओके पर भारतीय वायुसेना द्वारा हवाई हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव के बाबत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उच्च स्तरीय बैठक जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश सचिव, रक्षा सचिव और ख़ुफ़िया विभागों की प्रमुखों की बैठक जारी है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पाकिस्तान की कार्रवाई के खिलाफ जवाब के बाबत फैसला लिया जा सकता है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *