Sun. Feb 23rd, 2025 12:02:51 PM

    फिल्म ‘रॉक ऑन’ के निर्देशक अभिषेक कपूर ने साल 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक पर आधारित एक फिल्म के लिए निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर (अभिषेक कपूर की पत्नी) संग हाथ मिलाया है। इसकी घोषणा ट्विटर पर शुक्रवार को की गई।

    टी-सीरीज की ओर से एक ट्वीट में लिखा गया, “धर्य, दृढ़ता और साहस की एक कहानी हैशटैग2019बालाकोटएयरस्ट्राइक भारत के सपूतों के प्रति एक श्रद्धांजलि है। अभिषेक कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर हैं।”

    प्रज्ञा ने इस बारे में ट्वीट किया, “अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक हैशटैग2019बालाकोटएयरस्ट्राइक का ऐलान करते हुए बेहद रोमांचित हूं। आप सब तक इसे लाने का बेसब्री से इंतजार है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *