Sat. Jan 11th, 2025
    लियोनेल मेस्सी

    बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने रविवार को कैटेलेन जाइंट्स बार्सिलोना की तरफ से लेवांट के ऊपर जीत दर्ज की। वह इस साल के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए है जिन्होने सभी प्रतियोगिताओं में मिलाकर 50 गोल किये है।

    इस मैच में लुईस सुआरेज, लियोनेल मेस्सी और जिरार्ड पेक्यू ने गोल लगाकर ला-लीगा में अपनी टीम को टॉप पर बरकरार रखा है। इससे पहले बार्सिलोना की टीम ने एटलेटिको मैड्रिड और सेविला के साथ टाई मैच खेले थे।

    इस जीत के साथ बार्सिलोना की टीम ने पिछले साल का बदल ले लिया है, पिछले सीजन लिवांट ने 5-4 से बार्सिलोना से मैच जीता था।

    बार्सिलोना तालिस्मान मेस्सी इस मैच के स्टार खिलाड़ी रहे और इस मैच में उन्होने गोल की हैट्रिक लगाई, यह उनकी 31वीं ला-लीगा हैट-ट्रिक थी, बाकी के दो गोल सुआरेज और जिरार्ड पेक्यू ने लगाए।

    इन तीन गोल के साथ अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने साल 2018 में 50 गोल मारने वाले एकलौते खिलाड़ी बन गए है। उनके पिछे इस लिस्ट में जुवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बेयार्न म्यूनिख है उन दोनो के नाम 46 गोल है।

    जो अधिक प्रभावशाली है, जिसके साथ मेस्सी ने जीत हासिल की है: पांच बार बैलोन डीओआर विजेता ने अपने करियर के पिछले नौ वर्षों में से आठ बार 50 से अधिक गोल किए हैं, वह सिर्फ 2013 में एकमात्र सीजन ऐसा था जब वह 50 गोल नही मार पाए थे।

    बार्सिलोना बॉस एर्नेस्तो वल्वेर्दे ने अर्जेंटीनी खिलाड़ी मेस्सी के इस मुकाम के लिए कहा कि “मुझे नही पता कि उन्हे कैसे लेवल किया जाए, मुझे नही पता कि इस बार-बार पूछे जाने वाले सवाल का में क्या जबाव दूं”

    ” वह ऐसा खिलाड़ी है जो शानदार खेल खेलता है और टीम के लिए कई बहतरीन गोल लगाता है…..हम उनके खेल का आनंद लेते है।”

    बार्सिलोना की टीम इस वक्त ला-लीगा की अंक तालिका में टॉप पर है और सेविला से 3 अंक आगे है और शनिवार को सेल्टा विगो के खिलाफ मैच खेलकर अपनी लीड और बढ़ा सकते है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *