चंडीगढ़, 4 जून (आईएएनएस)| पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मंगलवार सुबह तेज हवाओं व गरज के साथ बौछारें पड़ने से क्षेत्र में गर्मी और लू के कहर से काफी राहत मिली है।
कई स्थानों पर, करीब एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।
चंडीगढ़ और इसके आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने बुधवार तक दोनों राज्यों के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।