Mon. Feb 24th, 2025
    charminar

    हैदराबाद, 2 मई (आईएएनएस)| हैदराबाद की प्रतीक चारमीनार की एक मीनार के हिस्से को बेमौसम की बारिश की वजह से नुकसान पहुंचा है और वह टूट कर अलग गिर गया है।

    अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

    मक्का मस्जिद की तरफ की मीनार पर ग्रेनाइट पत्थर से प्लास्टर अलग हो गया और बुधवार देर रात को गिर गया, जिससे स्मारक के आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

    पुलिस ने मलबा गिरने वाली जगह को घेर लिया। स्मारक के पास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

    भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कुछ समय पहले स्मारक पर मरम्मत का कार्य शुरू किया था। चूने के प्लास्टरों का गिरना नया नहीं है, लेकिन हालिया क्षति ने प्रतिष्ठित मीनार की सुरक्षा को लेकर चिंता को बढ़ा दी है।

    चारमीनार का निर्माण कुतुब शाही साम्राज्य के पांचवें शासक मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने 1591 में कराया था।

    भूतल से 160 फीट ऊंची चारमीनार 428 साल पुरानी है। इसमें चार मीनारें हैं जिसके कारण इसका नाम चारमीनार है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *