Wed. Oct 23rd, 2024
    जहरीली शराब

    बाराबंकी, 28 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मंगलवार को जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के चार लोगों सहित 10 लोगों की मौत हो गई। अभी कई लोग अस्पताल में गंभीर हालत में जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं, लिहाजा मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

    बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया, “नौ लोगों की मौत बाराबंकी में हुई है, जबकि एक की मौत लखनऊ में इलाज के दौरान हुई है। गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।”

    पुलिस ने इस मामले में दुकानदार सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है, जबकि सरकार ने चार अफसरों सहित कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारीजन को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की है। घटना की जांच के लिए आयुक्त, आईजी अयोध्या और आयुक्त आबकारी की जांच समिति बनाई गई है, जो 48 घंटे में रिपोर्ट देगी।

    कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि 16 को केजीएमसी रेफर किया गया है। बाद में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़ गया। लोहिया और बलरामपुर अस्पताल में भी पीड़ित लोगों के इलाज की व्यवस्था की गई है।

    वहीं, जिले में एक दर्जन लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। देशी शराब रामनगर क्षेत्र के ग्राम रानीगंज बाजार स्थित ठेके से खरीदी गई थी। ऐसे में पीने वाले व मरने वालों के बारे में सही आंकलन करना मुश्किल हो रहा है।

    एडीजी राजीव कृष्णा के मुताबिक, “आरोपित की शराब की दुकान सील कर दी गई है। इसके साथ ही आरोपित सेल्समैन सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिन घरों में शराब की बोतल मिली है, वहां पर फोरेंसिक टीम छानबीन कर रही है।”

    गौरतलब है कि बाराबंकी के रामनगर थानाक्षेत्र के सोमवार की रात रानीगंज कस्बा स्थित दानवीर सिंह की देशी शराब की दुकान से कुछ लोगों ने शराब खरीद कर पी थी। सभी को पेट दर्द व उल्टी-दस्त की शिकायत पर उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनमें से चार की जिला अस्पताल में ही मौत हो गई। करीब दो दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *