Wed. Dec 25th, 2024 10:45:00 AM
    बाबूमोशाय बन्दूकबाज़

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बाबूमोशाय बन्दूकबाज़’ अभी हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ की गयी। फिल्म को लोगो से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन 2.05 करोड़, दूसरे दिन 2.41 करोड़ और तीसरे दिन 3.07 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने पहले सप्ताहांत में 7.53 करोड़ का व्यापार कर लिया है।

    फिल्म में नवाज़ के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है। फिल्म की बात करे तो, अभिनय के साथ साथ इस फिल्म का सार भी काफी रोमांचक है। फिल्म में नवाज़ ने अपने किरदार से बेशक सैकड़ो दिलों को जीत लिया है। नवाज़ की इस फिल्म को ‘हफ्ते की सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ का खिताब मिला है।

    ट्रेड एनालिस्ट, तरन आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की एक ट्वीट के जरिये पुष्टि की।

    इस फिल्म की कहानी कॉन्ट्रैक्ट किलर बाबू बिहारी के इर्द गिर्द घूमती है। इस में बाबू बिहारी का किरदार नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने निभाया है। बाबू बिहारी किसी का भी खून करने से नहीं कतराते। बाबू जीजी नाम के एक शक़्स के लिए काम करते है। जीजी का किरदार इसमें बेहतरीन अभिनेत्री दिव्या दत्त ने निभाया है। बाबू बिहारी एक काफी ढीठ इंसान होते है, और बस खुद के ही मन की करते है। आगे चलके, फिल्म में बाबू बिहारी की मुलाकात फुलवा से होती है। फुलवा की भूमिका इस फिल्म में बिदिता बेदी निभाती है। बाबू और बिदिता एक दूसरे को दिल दे बैठते है। फिल्म में बाबू बिहारी के दुशमन अनगिनत होते है, जो उसके साथ कपट करते है। फिल्म का फर्स्ट और सेकंड हाफ दोनों ही दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब होता है। फिल्म का फर्स्ट हाफ जहाँ ठीक थक चलता है, वही सेकंड हाफ थोड़ा गंभीर हो जाता है। फिल्म के दूसरे भाग में खुलासे पर खुलासे किए जाते है।

     

    इस फिल्म में नवाज़ का अभिनय फिल्म का आकर्षण का केंद्र है। नवाज़ का किरदार दर्शकों के सामने उभरकर नज़र आता है। यही नहीं, नवाज़ के डायलॉग्स भी दर्शकों को लुभाते हुए नज़र आते है। अभिनेति बिदिता बेदी ने भी फिल्म में सराहनीय प्रदर्शन किया है ।