नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म ‘बाबूमोशाय बन्दूकबाज़’ इस महीने की 25 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म प्रमाणन अपीलीय अधिकरण (एफसीएटी) ने नवाज़ की इस फिल्म को 8 साधारण कट लगाके ‘ए’ सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। यह कट काफी मामूली है और वही, यह फिल्म निर्माताओं की स्वीकृति के साथ लगाए गए है। फिल्म के निर्देशक कुशान नंदी ने ट्वीट करके इस बात की सुचना दी।
किशन ने ट्वीट करके पूर्व सेंसर चीफ पहलाज निहलानी को सम्बोधित करते हुए लिखा कि निहलानी द्वारा आखिरी बार रोके जाने के पश्चात् एफसीएटी ने मात्र आठ स्वैच्छिक एवं मामूली कट के साथ ‘बाबूमोशाय बन्दूकबाज़’ को मंजूरी मिल गयी है। 25 अगस्त को दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देख पाएंगे।
पहले इस फिल्म को निहलानी ने 48 कट लगाने का आदेश जारी किया था। निर्देशक, किशोन ने अपने सभी समर्थकों का तहे दिल से आभार भी जताया है।
फिल्म में सिद्दीकी एक कॉन्ट्रैक्ट किलर के किरदार में नज़र आ रहे है। उनका यह किरदार देखकर आपको ‘ गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ में उनका रोल ज़रूर याद आ जायेगा। खून खराबे के साथ, सिद्दीकी इसमें देसी रोमांस भी करते हुई दिखाई दे रहे है।
फिल्म में सिद्दीकी के अलावा, दिव्या दत्त और बिदिता बेग भी मत्वपूर्ण भूमिका निभाती हुई नज़र आ रही है। ये फिल्म 25 अगस्त, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।