Thu. Jan 9th, 2025
    बाबा राम रहीम केस

    बाबा गुरमीत राम रहीम को अदालत ने बलात्कार मामले में बाबा को दोषी पाया है। बाबा को अम्बाला जेल ले जाया जा रहा है। इस बीच बाबा के भक्तों ने पंजाब में भरी मात्रा में हिंसा शुरू कर दी है। दोषी बाबा के भक्तों ने मीडिया की दो वैन को आग लगा दी है। इसके अलावा भक्तों ने पंजाब के दो रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी है।

    ताजा ख़बरों में मुताबिक भड़काऊ भक्तों ने सेना के घेरे को तोड़ दिया है। सेना ने भक्तों पर आंसू बम बरसाए लेकिन भक्तों पर कोई असर नहीं है। मुख्य रूप से भीड़ ने मीडिया को निशाना बनाया है। खबर है कि आजतक की दो मीडिया वैन को जला दिया है।

    हाईकोर्ट ने प्रशाशन को पूरी छूट दी है और कहा है अगर कुछ हालत बिगड़े तो उसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है और साथ ही कहा है की सुरक्षा के लिए जो कदम उठा सके उठाये कोई नेता अगर बीच में आये तो रिपोर्ट दर्ज करे।

    जाहिर है प्रशाशन को सुरक्षा बनाये रखनी होगी क्योकि 2002 में बलात्कार के मामले में जिस पत्रकार ने ये मामला उजागर किया था, उसकी कुछ ही महीनो बाद खुद के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। एक गुमनाम पत्र के हवाले से पत्रकार छत्रपति ने ‘पूरा सच’ नामक अखबार में ये खुलासा किया था कि कैसे धर्म की आड़ में साध्वियों का जीवन बर्बाद किया जा रहा हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।