गुरमीत राम रहीम के खिलाफ लगे बलात्कार प्रकरण मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज अपना फैसला सुनाने वाली थी। करीबन एक घंटे चली इस सुनवाई में अदालत ने बाबा राम रहीम को बलात्कार मामले में दोषी पाया है। इस मामले में अदालत सजा 28 अगस्त को घोषित करेगी।
#FLASH Panchkula's Special CBI Court finds Dera Chief Ram Rahim Singh guilty of rape. #RamRahimVerdict pic.twitter.com/RzzfthzVZr
— ANI (@ANI) August 25, 2017
Quantum of sentence to be announced on August 28 #RamRahimVerdict
— ANI (@ANI) August 25, 2017
फैसले की सुनवाई के दौरान अदालत ने मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन बंद करवा दिए थे। इसके अलावा पुरे पंचकुला जिले में बिजली काट दी गयी थी जिससे किसी भी तरह की सुचना फैलाई न जा सके।
और पढ़ें : बाबा रहीम के भक्तों ने भड़काई हिंसा, रेलवे स्टेशन पर लगाई आग
फैसले के बाद पुलिस लगातार चौकन्नी है। बाबा राम रहीम लगभग 100 गाड़ियों के साथ सिरसा से रवाना हुए थे। प्रशाशन का कहना है केवल 2 गाड़ियों को भीतर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन और हेलीकाप्टर से निगरानी की जा रही है। सेना के जवान पंचकूला में तैनात खड़े है हालात बिगड़ने पर अश्रु गैस और पानी का इस्तेमाल भीड़ को रोकने के लिए किया जाएगा।
हाईकोर्ट ने प्रशाशन को पूरी छूट दी है और कहा है अगर कुछ हालत बिगड़े तो उसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है और साथ ही कहा है की सुरक्षा के लिए जो कदम उठा सके उठाये कोई नेता अगर बीच में आये तो रिपोर्ट दर्ज करे।
जाहिर है प्रशाशन को सुरक्षा बनाये रखनी होगी क्योकि 2002 में बलात्कार के मामले में जिस पत्रकार ने ये मामला उजागर किया था, उसकी कुछ ही महीनो बाद खुद के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। एक गुमनाम पत्र के हवाले से पत्रकार छत्रपति ने ‘पूरा सच’ नामक अखबार में ये खुलासा किया था कि कैसे धर्म की आड़ में साध्वियों का जीवन बर्बाद किया जा रहा हैं।
और पढ़ें : बाबा रहीम के भक्तों ने मीडिया को धमकी, कहा बाबा के खिलाफ न दिखाएं खबर