Thu. Dec 19th, 2024
    बादशाह से रफ़्तार तक: इन भारतीत रैपर के असली नाम जानकर चौंक जायेंगे आप

    पिछले कुछ में, देश में बहुत से रैपर उभर कर आये हैं जिनकी धुनों पर पूरा देश नाच रहा है। अपने शानदार रैप से, ये रैपर सभी का दिल जीत रहे हैं और यही कारण है कि आजकल ज्यादातर बॉलीवुड गीतों में भी आपको रैप सुनने को मिल जाएगा। जितना चटकदार इनका रैप होता है, उससे भी ज्यादा दिलचस्प इनके नाम हैं।

    ज्यादातर रैपर अपने नामा बदलकर रैप करते हैं और फिर उन्ही नामों से मशहूर हो जाते हैं। लेकिन यहाँ हम आपको कुछ ऐसे रैपर के असली नाम बताते हैं जिन्हे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे। तो बिना किसी देरी के, चलिए जानते हैं इन लोकप्रिय गायकों के बारे में-

    यो यो हनी सिंह 

    इस युग का सबसे मशहूर चेहरा- यो यो हनी सिंह ने न केवल देश में, बल्कि पूरी दुनिया में अपने तेज़ और आकृषक रैप से धूम मचाई है। उनके बोल भले ही विवादित होते हैं लेकिन इनकी शिकायत करने वाले दर्शक ही सबसे ज्यादा इनके गीतों पर नाचते हैं। हालांकि, ज्यादा लोगो को उनका असली नाम नहीं पता होगा। पंजाब से ताल्लुक रखने वाले हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह है।

    बादशाह 

    यो यो हनी सिंह के कट्टर दुश्मन और आज बॉलीवुड प्रेमियों के सबसे चहीते बादशाह का नाम सुनकर आप आश्चर्यचकित रह जाओगे। सोनाक्षी सिन्हा की ‘खानदानी शफाखाना’ से अभिनय डेब्यू करने वाले इस रैपर का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है। एक इंटरव्यू के दौरान, नाम बदलने पर बादशाह ने कहा था-“अगर मैं हर गीत में अपना पूरा नाम रखूँगा तो गाना खत्म हो जाएगा लेकिन मेरा नाम चलता रहेगा।”

    रफ़्तार 

    गायक-डांसर रफ़्तार जन्म से एक साउथ इंडियन हैं जिनका असली नाम दिलीन नय्यर है। वह देश के लोकप्रिय रैपर है जिन्हे दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरुस्कार 2018 से भी नवाज़ जा चूका है। नाम बदलने को लेकर, रफ़्तार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था-“रैपर होने के नाते आपको तेज़ होना पड़ता है जैसे आपने मुझे कोई शब्द दिया और मुझे तुरंत ही उसे राइम करना है और राइम से भी कुछ मतलब निकलना चाहिए। इसलिए मैंने अपना नाम रफ़्तार रखा।”

    बोहेमिया 

    रैपर ने 2002 में अपना फिल्मी एल्बम लॉन्च किया और तुरंत दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली। बोहेमिया को भारत में रैपिंग इंडस्ट्री में अग्रणी माना जाता है। उनका असली नाम रोजर डेविड है।

    हार्ड कौर 

    https://youtu.be/xsm4l2qwCLc

    भले ही रैपिंग को एक पुरुष-प्रधान इंडस्ट्री माना जाता हो लेकिन इस गायिका ने सारे नियम तोड़कर दर्शको को ‘एक ग्लासी’, ‘पैसा फेक’, ‘चार बज गए’ और ‘लौंग दा लश्कारा’ जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं। जब उनका जन्म हुआ तो उनका नाम तरन कौर ढिल्लोन रखा गया था।

    एमीवे 

    ये भारतीय रैपर फिल्म ‘गली बॉय’ में रणवीर सिंह के साथ नज़र आया था। वह जल्द ही युवा दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गए, अपने नुकीले और आकर्षक गीतों के सौजन्य से। रैपर का असली नाम बिलाल शेख है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *