आज यानी 1 सितम्बर, 2017 को अजय देवगन की बादशाहो सिनेमाघरों में रिलीज़ की गयी है। बादशाहो की कहानी आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह 6 बदमाशों की कहानी है, जो सोने से लदा हुआ ट्रक लूट लेते है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में दर्शकों को नजर आएंगे। यह फिल्म सच्ची घटना से प्रभावित नहीं है, पर 6 लोगों का रोमांचिक सफर दर्शाती है, जिनपर करोड़ो का सोना चोरी करने का इलज़ाम है।
यह फिल्म आज देशभर में 2800 स्क्रीन्स पर और वही विदेश में 442 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की जाएगी। इस तरह यह फिल्म लगभग 3242 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म का पहले टीज़र , ट्रेलर और गाने दर्शकों ने खूब सराहे है। इस फिल्म में कुछ आपत्ति जनक दृश्य होने के उपरान्त भी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है। इस फिल्म को सेंसर ने यु/ऐ सर्टिफिकेट प्रदान किया है। ट्रेड अनलिस्ट्स के अनुसार अजय देवगन की यह फिल्म अपनी ओपनिंग पर 10 से 11 करोड़ बटोरने में कामयाब रहेगी।
#Baadshaho screen count…
India: 2800
Overseas: 442
Worldwide total: 3242 screens— taran adarsh (@taran_adarsh) August 31, 2017
इसके अतिरिक्त, अजय देवगन ‘गोलमाल अगेन, ‘सिंघम-3’ ‘सन्स ऑफ़ सरदार’, ‘तानाजी’ में भी नज़र आएंगे। वही शेर सिंह राणा पर एक जीवनी में भी अजय देवगन नज़र आ सकते है। अजय देवगन के फैंस के लिए यह एक लाटरी टिकट की जैसा है। अजय बड़े परदे पर अब जल्दी जल्दी आते रहेंगे।