अजय देवगन और इमरान हाश्मी की बादशाहो को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए करीब एक हफ्ता होने वाला है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। फिल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 12.60 करोड़, दूसरे दिन 15.60 करोड़, तीसरे दिन 15.10 करोड़ , चौथे दिन 6.82 करोड़ और पांचवे दिन 6.12 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने अपने से अब तक 56.24 करोड़ का व्यापार कर लिया है।
तरन आदर्श ने बादशाहो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ट्वीट के जरिये साझा किया।
#Baadshaho is STEADY in mass circuits… Fri 12.60 cr, Sat 15.60 cr, Sun 15.10 cr, Mon 6.82 cr, Tue 6.12 cr. Total: ₹ 56.24 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 6, 2017
यह फिल्म देशभर में 2800 स्क्रीन्स पर और वही विदेश में 442 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई है। इस तरह यह फिल्म लगभग 3242 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई है। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा है।
बादशाहो की कहानी आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इमरजेंसी के दौरान सरकार ने राज्यघराने की सारी सम्पतियाँ, सोना इत्यादि जब्त कर लिया था। सरकार की तनाशयी की शिकार रानी गीतांजलि देवी उर्फ़ इलीना डी’क्रूज़ भी हो जाती है। सरकार की गिरफ्त में रह कर रानी गीतांजलि देवी अपने करोड़ो का सोना बचाने की एक योजना बनाती है। रानी गीतांजलि देवी अपनी इस योजना को अनजाम तक पहुँचाने की अहम जिम्मेदारी अपने पुराने सुरक्षाकर्मी भवानी सिंह उर्फ़ अजय देवगन को सोपती है। करोड़ो का सोना सरकार से महारानी के लिए हासिल करने के लिए भवानी सिंह दालिया उर्फ़ इमरान हाश्मी को अपनी टीम में शामिल कर लेते है। भवानी और दालिया के अलावा इस मिशन में महारानी के एहसानों के बोझ से जूझ रही संजना उर्फ़ ईशा गुप्ता भी बादशाहों की टीम का हिस्सा बन जाती है। इन तीनों के अलावा इस मिशन में गुरूजी उर्फ़ संजय मिश्रा जो की हर ताले को तोड़ने में माहिर होते है भी इसमें अपनी जान जोखिम में डाल देते है। फिल्म की कहानी जितनी सीधी लग रही है उतनी सीधी है नहीं। फिल्म में कही ट्विस्ट आते है, और आखिरकार करोड़ों का सोना न ही महारानी के पास पहुँचता है, न ही सरकार और न ही इन चार बादशाहों के पास। अब सवाल यह उठता है आखिर सोना जाता कहाँ है? इसके जवाब के लिए आपको सिनेमाघरों में फिल्म का लुफ्त उठाना पड़ेगा।