अजय देवगन की बादशाहो कल ही सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई है। बादशाहो को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। यही नहीं, यह फिल्म ट्रेड एनालिस्ट की उम्मीदों पर भी खरी उतरी है। फिल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 12.03 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
यह फिल्म देशभर में 2800 स्क्रीन्स पर और वही विदेश में 442 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई है। इस तरह यह फिल्म लगभग 3242 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई है। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा है। इस फिल्म में कुछ आपत्ति जनक दृश्य होने के उपरान्त भी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी थी । इस फिल्म को सेंसर ने यु/ऐ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ट्वीट करके साझा किया।
#Baadshaho starts on a SOLID NOTE… Fri ₹ 12.03 cr. India biz… Biz should only grow stronger on Sat and Sun.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2017
बादशाहो की कहानी आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह 6 बदमाशों की कहानी है, जो सोने से लदा हुआ ट्रक लूट लेते है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में दर्शकों को नजर आएंगे। यह फिल्म सच्ची घटना से प्रभावित नहीं है, पर 6 लोगों का रोमांचिक सफर दर्शाती है, जिनपर करोड़ो का सोना चोरी करने का इलज़ाम है।