बांदा, 22 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले खप्टिहा कलां बालू खदान में बुधवार दोपहर पोकलैंड मशीन में दबकर एक मजदूर युवक की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने खदान में भारी हंगामा किया और एक बोलेरो जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया, “बुधवार दोपहर खप्टिहा कलां गांव निवासी लोचन (37) नामक मजदूर युवक खप्टिहा कलां की बालू खदान में पोकलैंड मशीन के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।”
उन्होंने बताया, “युवक की मौत के बाद बालू ढुलाई में लगे अन्य मजदूरों ने काफी हंगामा किया और एक बोलेरो जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया है। मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है और स्थिति नियंत्रण में है।”