Thu. Dec 19th, 2024

    उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक हिंदी समाचार चैनल के पत्रकार ने तारीफ की खबर न प्रसारित करने पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) पर धमकाने और मोबाइल फोन का डेटा चोरी करवाने का कथित आरोप लगाया है। एक प्रमुख हिंदी समाचार चैनल के पत्रकार अजय सिंह चौहान ने शनिवार को मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है, “गुरुवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर जिस समय डीआईजी (बांदा) मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में जागरूकता के लिए खुली कार्यशाला कर रहे थे, ठीक उसी समय पुलिस अधीक्षक (एसपी) व्यापारियों के एक संगठन द्वारा अपना सम्मान करवाने में व्यस्त थे।”

    चौहान ने कहा है कि इस खबर को प्रसारित करने से नाराज एसपी गणेश प्रसाद साहा ने शुक्रवार को बांदा शहर अलीगंज पुलिस चौकी के पास समाचार संकलन करते समय पहले कार्रवाई करने की धमकी दी, फिर रात में मोबाइल फोन का डेटा चोरी करवा लिया।

    पत्रकार ने आशंका जाहिर की है कि नाराज एसपी हमला करवा सकते हैं या फिर कोई फर्जी मुकदमा दर्ज करवा सकते हैं।

    इस मामले में पुलिस अधीक्षक का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *